Blog se paise kaise milte hai aur income kaise hoti hai
आजकल internet पर new लोग बहुत ज्यादा आने लगा है ये सोच कर की blog se paisa kaise kamaye यानिकि blog se paisa kaise milta ओर blog se kitna paisa kama sakte hai ये सोच कर ।
अगर आपके मन मे सवाल है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए है आज में आपको इन्हीं सवालों का जवाब देने वाला हूं जिससे आपको समझ मे आ जायेगा कि आज के समय में blogging करना चाहिए या नहीं कियोंकि new ब्लॉगर यह समझ मे नही आता है की क्या सच मे blog से पैसा कमाया जा सकता है ।
फ़्रेंड्स blog से पैसा कैसे कमाये इसके बारे में आपको पता ही होगा अगर नही पता है तो आप इस पोस्ट में जान जाएगा ।
Blog Se paisa kaise milta hai
Blog से पैसा कमाने के लिए एक website होना जरूरी है और उसमें content , traffic , Adsense , इन तीनों चीज आपके पास होने चाहिए ब्लॉग से income करने के लिए ।
में आपको short में समझा देता हूँ कि blog se income कैसे होती है ।
Website
Online internet से पैसा कमाने का एक नही ढेर सारे तरीके है पैसा कमाने के लेकिन सबसे बेस्ट blog / website है । कियोंकि इसमे हम बहुत आसानी से घर बैठे पैसा कमा सकते है ।
Contents
वेबसाइट बनाने के बाद साइट पर ढेर सारा Contents होना बहुत जरूरी है इनके बिना आप पैसा नही कमा सकते है । content का मतलब ऐसा नही जो मन वो publish कर दे इसमे आपको high quality होना चाहिए मतलब आप जो content लिख रहे है वो किसी काम का होना जरूरी हैं जिससे लोगो कुछ help मिले ।
Traffic
वेबसाइट बनाने के बाद Contents लिखने के बाद बात आती है आपके ब्लॉग पर traffic होना जरूरी है ट्रैफिक का मतलब आपके साइट पर view नहीं आएगा तो income नही होगा वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए हमारे साइट पर कम से कम 1000+ Traffic par day होना चाहिए हर months आपने बैंक में पैसा प्राप्त करने के लिए ।
Blog बनाने के बाद क्या करें ?
जब आपका ब्लॉग बन कर तैयार हो जाये और आपके ब्लॉग पर traffic आना start हो जाये तब आप Adsense के लिए Apply कर सकते है adsense kya hai इसके बारे में Already post लिख चुका है अगर आपने वो पोस्ट नही पढ़ा है वो आप सबसे पहले adsense के बारे पूरी जानकारी हासिल कर ले ।
Adsense Apply करने के बाद जब आपके साइट पर Approval मिल जाये तो आप आपने साइट पर Google Ads लगा कर ढेर सारा पैसा कमा सकते है ।
Blog Se Paisa kab Milata hai
ब्लॉग से पैसा हमे उस time मिलता है जब हमारे Google Adsense में 100 $ पूरा हो जाता है । 100$ से कम पैसा आपने बैंक में नही ले सकते है ।
ऐसा नही है कि एक month में 100 $ नही हुआ तो वो पैसा बेकार हो जाएगा अगर आप 5 महीने में भी 100 $ पूरा कर लेते है तब भी आप उस पैसा निकाल सकते है ।
फ्रेंड आज आपने जान गया होगा कि blog se income kaise hoti के बारे पूरी जानकारी यह पोस्ट आपको कैसा लगा आप हमें नीचे comment में बता सकते है में हर एक सवाल जा जबाब देता हैं।
Comments
Post a Comment